तहसील प्रांगण सिधौली में विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम



सिधौली /सीतापुर। 21 जून 2025 को विश्व योग दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण सिधौली में एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सुश्री राखी वर्मा की प्रेरणादायक उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होंने तहसील के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया और लोगों को नियमित योग को जीवनशैली में शामिल करने का संदेश दिया। सुश्री राखी वर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का सशक्त साधन है। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे कार्य के तनाव से मुक्ति पाने और उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालें। इस अवसर पर विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया गया, जिसमें ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम और प्राणायाम प्रमुख रहे। योग प्रशिक्षकों ने प्रत्येक आसन की विधि, लाभ और सावधानियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में तहसील के अधिकारी-कर्मचारी उत्साहपूर्वक सहभागी बने और उन्होंने योग को नियमित जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

और नया पुराने