फैजाबाद में जब किसी को गंभीर बीमारी होने पर लोग फैजाबाद में उपचार की अच्छी व्यवस्था न पाकर ज्यादातर लखनऊ कानपुर या अन्य जगहों पर अपने उपचार के लिए भागते हैं आप फैजाबाद के लिए एक खुशखबरी है की फैजाबाद में ही मुख एवं नाक, कान, गला कैंसर जैसी बीमारी को दूर करने के लिए माने जाने डॉक्टर शहाब उस्मानी मरीज को देखने का काम कर रहे हैं जो पूर्व कैंसर सर्जन कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्य करने के बाद अब फैजाबाद में भी प्रत्येक शनिवार को बैठने लगे हैं अन्य दिनों में जगरानी हॉस्पिटल रिंग रोड खुर्रम नगर चौराहा कल्याणपुर लखनऊ में उपचार हेतु बैठते हैं। यहां पर आयुष्मान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष विधायक निधि एन जी ओ/ हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा मुफ्त कैंसर इलाज की सुविधा उपलब्ध है देर ना करें यदि आप भी मुख नाका कान गला आदि के रोगों से परेशान हैं तो तुरंत सहादतगंज बाई पास TATA शो रूम के बगल अयोध्या उनके केयर सेंटर पर जाकर अपना इलाज करा सकते हैं।
फैजाबाद भी अब अच्छे डॉक्टर से अछूता नहीं रहा। (कैंसर का मुफ्त इलाज भी उपलब्ध है।)
byManas Samachar
-
0