जालसाज कमलेश यादव के मामले में कार्यवाही तेज।

      💐गोरखपुर💐। सीलिंग की जमीन बेचकर करोड़पति बने जालसाज कमलेश यादव पर दर्ज सभी मामलों में पुलिस ने रिमांड लेने की तैयारी तेज कर दी है। अभी पुलिस ने एक केस में ही कमलेश और उसकी महिला साथी को जेल भिजवाया था। उसके बाद से दर्ज अन्य मामलों में भी रिमांड लेने की फाइल अब तैयार कर ली गई है। खबर है कि पुलिस बुधवार को कोर्ट में रिमांड के लिए फाइल प्रस्तुत करेगी। उधर, हर कदम पर कमलेश का साथ देने वाले दीनानाथ के खिलाफ भी पुलिस सबूत जुटा रही है।
     जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।आरोप है कि एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही इलाके के रुद्रपुर और बहरामपुर में सीलिंग की जमीनों को बेचकर कमलेश यादव ने जालसाजी की है। एक सैनिक की पत्नी की शिकायत पर कमलेश के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की तो बाद में एक-एक कर पांच लोगों ने भी मामला दर्ज कराया। 31 जुलाई को पुलिस ने कमलेश यादव को जेल भिजवा दिया था। अब उसके खिलाफ दर्ज सभी केस में रिमांड की फाइल तैयार की गई है।।       पुलिस की जांच में सामने आया है कि जालसाजी की रकम से ही कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ ने प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है। कमलेश एक आईटीआई और एक डिग्री कॉलेज का मालिक बन बैठा तो दीनानाथ ऑटो एजेंसी का मालिक है। कमलेश यादव बाराबंकी में होटल भी बनवा रहा है। एम्स थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि जल्द ही कमलेश यादव पर दर्ज सभी केस में रिमांड ली जाएगी। उसके साथी दीनानाथ के खिलाफ भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

और नया पुराने