अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने नगर निगम कार्यालय के पास स्थित डीर्वस क्लब, इमली कतार, सिविल लाइन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहाँ पर उपस्थित डीर्वस क्लब मेंबरों से क्लब में हो रही विभिन्न विधाओं के खेलो एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने टेबल टेनिस टेबल, विलियर्डस टेबल, स्क्वाश कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, बैटमिंटन कोर्ट आदि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव ने अवगत कराया कि क्लब में वर्तमान में 108 सदस्य हैं, क्लब में कैरमबोर्ड व शतरंज खेल की भी सामग्रियां उपलब्ध हैं। वर्तमान में उक्त सभी खेल संचालित किए जा रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्लब के भवन का भी निरीक्षण किया गया तथा इसके रखरखाव एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, क्लब के सचिव अभी आनंद, संयुक्त सचिव तेजेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष डीएन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
जिला अधिकारी ने नगर निगम के पास स्थित दीर्व्स क्लब, इमली कतर, सिविल लाइन का किया निरीक्षण।
byManas Samachar
-
0