रामनगरी में वरिष्ठ दो नेताओं की यादगार में बनेगा स्‍मृति द्वार, योगी सरकार ने दी मंजूरी।


          रामनगरी अयोध्‍या अब धार्मिक महत्‍व के साथ‑साथ स्‍मारक और आधारभूत ढांचे के नए प्रतीक स्‍थलों बढ़ेगा अयोध्या का सौंदर्यीकरण। योगी सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में विशेष द्वार बनाने की इजाजत दे दी है।       बाकरगंज बाजार में बनने वाला लौह पुरुष स्‍मृति द्वार 16.57 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा, जबकि अयोध्‍या‑गोंडा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास अटल स्‍मृति द्वार के लिए 17.17 लाख रुपये तय किए गए हैं। दोनों परियोजनाओं की पहली किस्‍त जारी हो चुकी है, यानी काम जल्‍द शुरू होगा.


सरदार पटेल ने भारत को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई, वहीं अटल जी ने 1990 के दशक में राम मंदिर आंदोलन को संसद से जनता तक आवाज दी। इन दोनों राष्‍ट्रनायकों से जुड़े स्‍मृति द्वार अयोध्‍या के तीर्थ मार्गों को ऐतिहासिक पहचान देंगे। पर्यटन विशेषज्ञ मानते हैं कि 2024 में भव्य राम मंदिर के पट खुलने के बाद अयोध्‍या में प्रतिदिन औसतन दो लाख ज्यादा श्रद्धालु आने लगे हैं, ऐसे में प्रतीक चिन्‍हों का महत्‍व और बढ़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

और नया पुराने