सर्प काटने से युवक की हालत बिगड़ी,जिला अस्पताल रेफर।



नगर पंचायत अंतर्गत एक युवक को सर्प ने डंस लिया।परिजन तत्काल निकटम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां मौजूद चिकित्सक ने हालात गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार विनीत कुमार (35 वर्ष) पुत्र बहादुर निवासी नगर पंचायत शिवगढ़ वार्ड नं 3 प्रतिदिन की तरह मजदूरी के लिए घर से निकले थे। वह विद्यालय परिसर में घास की साफ सफाई कर रहा था कि किसी जहरीले सर्प ने उसे डंस लिया।परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली तत्काल निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लेकर पहुंचे जहां मौजूद चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रेम शरन ने बताया कि युवक को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हम सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि जहरीले जंतु के काटने की स्थिति में झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़कर तत्काल अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर ईलाज कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

और नया पुराने