अयोध्या समाचार: विकास प्राधिकरण को रामपथ पर भविष्य के लिए छांव की तलाश।


          अयोध्या। सहादतगंज से लता मंगेशकर चौक तक राम पथ लगभग 13 किमी लंबी दूरी तय करता है। रामपथ शहर वासियों के साथ पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है। इसके चौड़ीकरण करते समय कई बड़े और पुराने पेड़ काट दिए गए थे। मौजूदा समय मे इस पथ पर कहीं भी छांव नहीं है, ऐसे में अब यहां पर भविष्य के लिए छांव की तलाश में  इसके इंतजाम की दिशा में अयोध्या विकास प्राधिकरण कदम उठाने जा रहा है। 13 किमी लंबे रामपथ के किनारे खाली स्थानों पर एक जुलाई से सात जुलाई तक पौधरोपण का कार्यक्रम तय किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

और नया पुराने