एल एल एम में टॉपर जिसने विश्वविद्यालय एवं समाज का मान बढ़ाया का एकेवीएस ने किया भव्य स्वागत।


       अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की छात्रा अंकिता श्रीवास्तव ने एलएल एम की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने अपना एक स्थान बनाया।
       छात्रा अंकिता श्रीवास्तव का अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान ने स्वागत अभिनंदन किया। शनिवार की शाम संस्थान के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव व उनकी टीम अंकिता श्रीवास्तव पुत्री रामकृष्ण श्रीवास्तव के घर( उसरू) चित्रगुप्त नगर पहुंचकर उन्हें रामनामी पट्टीका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंकिता ने सिर्फ विश्वविद्यालय का ही मन नहीं बढ़ाया बल्कि जिले के साथ ही समाज का भी मान बढ़ाया है। संगठन  उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। स्वागत से अभिभूत अंकिता ने कहा कि वह सदैव देश और सामाज हित में कार्य करेंगी।
       इस मौके पर संगठन के संरक्षक  दिलीप श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव,देश दीपक जौहरी, अनिल श्रीवास्तव, सुजीत श्रीवास्तव गप्पू,शिखर श्रीवास्तव, समेत अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद

और नया पुराने