लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 2817 बसों को बेचने जा रही है, जबकि 2894 बसों के फ्लीट को परिवहन निगम से जोड़ने की योजना भी है। जानकर सूत्रों के अनुसार 2022 में 1500 बसों को नीलामी के लिए बस बेड़े से खरीदा है और हर महीने 250 बस सेट के अपार्ट करने का लक्ष्य है इससे फ्लीट की वर्तमान औसत आयु 7.62 वर्ष से 5 वर्ष से भी कम हो सकती है और यात्रियों के लिए सुविधाजनक बस उपलब्ध कराई जा सकती हैं। यूपी में रोडवेज की बसों से 17 से 18 लाख तक यात्री यात्रा करते हैं।2023 में 3000 नई बसें फ्लीट में जोड़ने की योजना है। अगले वर्ष 2000 बसें खरीदने की योजना है।
उप्र परिवहन सेवा हुई सुगम, परिवहन निगम में जुड़ी 2500 बसें।
byManas Samachar
-
0